यस बैंक : ED ने अनिल अंबानी को भेजा समन

यस बैंक : ED ने अनिल अंबानी को भेजा समन
Spread the love

मुंबई

यस बैंक मामले प्रवर्तन निदेशालय ने अनिल अंबानी को समन भेज दिया है। अनिल अंबानी को यह समन मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले में मिला है। मिली जानकारी के अनुसार, जांच से जुड़े अधिकारियों ने सोमवार को इस बात की पुष्टि कर दी है। ईडी के अफसरों ने बताया कि अनिल अंबानी को सोमवार को मुंबई स्थित कार्यालय पर पूछताछ के लिए बुलाया गया है। संकट में घिरे यस बैंक से बड़े पैमाने पर कर्ज लेने वाली कंपनियों में रिलायंस ग्रुप की कंपनियां भी शामिल हैं।

इस ग्रुप का नेतृत्व अनिल अंबानी ही करते हैं। अनिल अंबानी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पेश होने से मना कर दिया है और ईडी की ओर से नई तारीख दी जा सकती है। आपको बताते जाए कि रिलायंस ग्रुप पर यस बैंक का 12,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज बकाया है। यस बैंक पर आरबीआई के नियंत्रण के बाद रिलायंस ग्रुप को दिए गए लोन पर सवाल उठे थे। इस पर अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस ग्रुप ने कहा था कि हमारे पास यस बैंक का लोन पूरी तरह सुरक्षित है और संपत्ति बेचकर भी हम लोन को चुका देंगे।

आपको बताते जाए कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 6 मार्च को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में यस बैंक के बड़े बकायेदारों के नाम उजागर किए थे। इनमें अनिल अंबानी ग्रुप, एस्सल समूह, आईएल एंड एफएस, डीएचएफएल और वोडाफोन आइडिया जैसी दिग्गज कंपनियों के नाम शामिल थे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!