वोडाफोन आइडिया ने किया 3,354 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भुगतान

वोडाफोन आइडिया ने किया 3,354 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भुगतान
Spread the love

नई दिल्ली

दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया ने सोमवार को कहा कि उसने समायोजित सकल राजस्व (एजीआर) के बकाए को लेकर दूरसंचार विभाग को 3,354 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भुगतान कर दिया है। कंपनी ने बीएसई को बताया कि उसने स्वआकलन के हिसाब से अब एजीआर बकाए की मूल राशि का पूरा भुगतान कर दिया है। इस भुगतान के साथ ही कंपनी ने अभी तक सरकार को एजीआर बकाए को लेकर 6,854 करोड़ रुपए दिए हैं।

कंपनी ने कहा, ‘‘कंपनी ने आज (सोमवार को) दूरसंचार विभाग को 3,354 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। इस तरह एजीआर बकाए की मूल राशि में बचे हुए का भुगतान हो गया है। कंपनी ने एजीआर बकाए की 6,854 करोड़ रुपए की पूरी मूल राशि का भुगतान कर दिया है।”

दूरसंचार विभाग ने वोडाफोन आइडिया से एजीआर बकाए को लेकर करीब 53 हजार करोड़ रुपए की मांग की है। इसमें ब्याज, जुर्माना तथा राशि के भुगतान में की गई देरी पर ब्याज भी शामिल है। कंपनी ने कहा कि वह एजीआर देनदारी के स्वआकलन की रिपोर्ट दूरसंचार विभाग को छह मार्च को सौंप चुकी है। कंपनी ने इससे पहले एजीआर बकाए को लेकर 17 फरवरी को 2,500 करोड़ रुपए और 20 फरवरी को एक हजार करोड़ रुपए का भुगतान किया है।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!