डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा- कांग्रेस के विधायक पार्टी में अनबन के कारण इस्तीफा दे रहे

डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा- कांग्रेस के विधायक पार्टी में अनबन के कारण इस्तीफा दे रहे
Spread the love

गांधीनगर/जयपुर

गुजरात में कांग्रेस के हाल ठीक नहीं है। चार विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। इस पर राज्य के डिप्टी सीएम नितिन पटेल ने कहा- पार्टी में अनबन की वजह से विधायक इस्तीफा दे रहे हैं। इस्तीफों को विधानसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर लिया है। आने वाले दिनों में कुछ और विधायक भी इस्तीफा दे सकते हैं। इधर, कांग्रेस गुजरात में 4 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर चिंतित है। पार्टी ने दो दिन में अपने 37 विधायकों को जयपुर भेजा है। शनिवार को 14 और रविवार को दो टुकड़ों में 23 विधायक जयपुर पहुंचे।

सभी विधायकों को जयपुर के एक रिजॉर्ट में ले जाया गया है। विधायकों को मोबाइल न रखने की हिदायत दी गई है। वे परिवार या परिचित से मुलाकात भी नहीं कर सकते। राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार को कांग्रेस हाईकमान सबसे सुरक्षित मानकर चल रही है। इसी बीच सोमवार को जयपुर से सूचना आई कि जयपुर के रिजॉर्ट में ठहरे चार विधायक बिना किसी को बताए इनोवा में सवार होकर रिजॉर्ट से निकल गए हैं।

बाद में यह साफ हुआ कि चार विधायक बलदेव ठाकोर, सीजे चावड़ा, विमल चुडासमा और हिम्मत पटेल राजस्थान पुलिस के बंदोबस्त में सोमवार सुबह घूमने के लिए जयपुर शहर की तरफ रवाना हुए हैं।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!