उत्तराखंड में सभी अभयारण्य और राष्ट्रीय पार्क 31 मार्च तक के लिए बंद

देहरादून
कोरोना वायरस के तेजी से फैलते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड में कार्बेट और राजाजी सहित सभी राष्ट्रीय पार्कों और बाघ रिजर्वों में मंगलवार से 31 मार्च तक सभी पर्यटन गतिविधियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है। प्रदेश के मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजीव भरतरी ने यहां जारी आदेश में कहा है कि राष्ट्रीय पार्कों, वन्यजीव अभयारण्यों, चिड़ियाघरों और बाघ रिजर्वों में पर्यटन गतिविधियों को 17 मार्च से 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है।
आदेश में कहा गया है कि इस दौरान इन जगहों पर फिल्मों की शूटिंग और शोध गतिविधियों पर भी रोक रहेगी। उक्त अवधि में यह प्रतिबंध राजाजी टाइगर रिजर्व, कार्बेट टाइगर रिजर्व, गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क, बिनोग और बिंसर वन्य जीव अभयारण्यों पर लागू होगा। कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल ने बताया कि आदेश के कारण रद्द होने वाली सभी बुकिंग की राशि वापस कर दी जाएगी।