गोरखपुर:कोरोना से बचाना के लिए पूजन-हवन

गोरखपुर:कोरोना से बचाना के लिए पूजन-हवन
Spread the love

गोरखपुर

कोरोना के डर से पूरी दुनिया परेशान है। ऐसे में लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं। बचाव और इलाज के इंतजामों के साथ ही प्रार्थना, यज्ञ, हवन और पूजन का सिलसिला भी चल रहा है। बुधवार को गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में भी वेद विहित यज्ञ, पूजन और हवन कर ईश्वर से कोरोना से बचाव की प्रार्थना की गई। पंडित रामानुज त्रिपाठी ने यह हवन कराया।

मंदिर के मुख्य पुजारी योगी कमलनाथ ने हवन में भाग लिया। संस्कृत विद्यापीठ के विद्यार्थी पूरे हवन के दौरान मंत्रोच्चार करते रहे। मुख्यमंत्री और गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ की गैरमौजूदगी में हुए इस यज्ञ में मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों ने भाग लिया। व्यवस्था से जुड़े द्वारिका तिवारी ने कहा कि परिवार में कोई बीमार पड़ता है तो पूजा-पाठ, प्रार्थना और यज्ञ किया जाता है। यह प्रार्थनाएं सुनीं भी जाती हैं।

उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर लोग सावधान हो गए हैं। एहतियात बरत रहे हैं। ऐसे में प्रार्थना, यज्ञ और हवन-पूजन से भी असर पड़ेगा। पूरी उम्मीद है कि देश और प्रदेश के लोग कोरोना वायरस से सुरक्षित रहेंगे।

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!