कोरोना वायरस का असर, रेलवे ने कई रेलगाड़ियां निरस्त की

नई दिल्ली
कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए रेलवे ने कई रेल गाड़ियों को निरस्त कर दिया है। रेल मंत्रालय ने कहा है कि रेल यात्रियों की कमी को देखते हुए 20 मार्च से 31 मार्च तक निरस्त कर दिया है। जिन रेलगाड़ियों का निरस्त किया है उन रेलगाड़ियों के नाम इन प्रकार से है।
09809/09810 कोटा जं0-हज़रत निज़ामुद्दीन- कोटा जं विशेष एक्सप्रेस
12191/12192 हज़रत निज़ामुद्दीन-जबलपुर- हज़रत निज़ामुद्दीन सुपर फास्ट एक्सप्रेस
12269/12270 चेन्नई सेन्ट्रल- हज़रत निज़ामुद्दीन-चेन्नई सेन्ट्रल दुरन्तो एक्सप्रेस
12279/12280 झांसी जं0-नई दिल्ली-झांसी जं0 ताज एक्सप्रेस
12281/12282 भुवनेश्वर-नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरन्तो एक्सप्रेस
12401/12402 कोटा जं0-देहरादून-कोटा जं0 नन्दा देवी एक्सप्रेस
12419/12420 लखनऊ नई दिल्ली-लखनऊ गोमती एक्सप्रेस
12571/12572 गोरखपुर-आनन्द विहार (टर्मिनल) गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस
12595/12596 गोरखपुर- आनन्द विहार (टर्मिनल)-गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस
15705/15706 कटिहार जं0-दिल्ली जं0-कटिहार जं0 चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस
15955/15956 डिब्रुगढ़-दिल्ली-डिब्रुगढ़-ब्रह्मपुत्र मेल एक्सप्रेस
22401/22402 दिल्ली सराय रोहिल्ला-उधमपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस
22407/22408 वाराणसी जं0 आनन्द विहार (टर्मिनल)-वाराणसी जं0 गरीब रथ एक्सप्रेस
22481/22481 जोधपुर जं0-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर जं0 सुपर फास्ट एक्सप्रेस
22985/22986 उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस
82501/82502 लखनऊ जं0-नई दिल्ली-लखनऊ जं0 तेजस एक्सप्रेस
82401/82402 वाराणसी जं0-इंदौर-वाराणी जं0 काशी महाकाल एक्सप्रेस
82403/82404 वाराणसी जं0-इन्दौर-वाराणसी जं0 काशी महाकाल एक्सप्रेस