Post Views:
501
राजकीय दून अस्पताल (कोरोना अस्पताल) की फ्लू ओपीडी में बदलाव किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य अस्पतालों से लाए जाने वाले शवों को भी दून अस्पताल की माेर्चरी में नहीं रखा जाएगा। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज प्रशासन का आला अधिकारियों से पत्र व्यवहार चल रहा है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह आदेश रविवार को बनभूलपुरा में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए आज सोमवार को दिए हैं।हरिद्वार के रहने वाले ऊर्जा निगम के सेवानिवृत्त कर्मचारी अशोक गुप्ता ने पेंशन और अन्य मदों से बचाई गई राशि में से एक लाख रुपए का चेक आज प्रधानमंत्री केयर फंड में भेजा है। अशोक गुप्ता का कहना है कि सबसे पहले देश है। देश की सुरक्षा के लिए सब कुछ कुर्बान है। उन्होंने यह चेक अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह को सौंपा। अपर जिलाधिकारी ने उनके जज्बे की तारीफ की। आज चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर और बनबसा में गेहूं क्रय केंद्र खुले। जिला सहायक निबन्धक सुरेंद्र पाल ने केंद्रों को निरीक्षण किया। गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपये और राज्य सरकार द्वारा 20 रुपये प्रति कुंतल बोनस दिया जाएगा। कल जिलाधिकारी भी केंद्रों का निरीक्षण करेंगे।सितारगंज में सप्ताह भर से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आइसोलेशन में भर्ती बहराइच की किशोरी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। किशोरी शक्तिफार्म के एक गांव में रिश्तेदारी में आई हुई है।
– हरिद्वार की गलियों में आकृतियां बनाकर लोगों को कोरोना के संक्रमण से जागरूक किया जा रहा है। रुड़की के ढंढेरा में बैंक के बाहर बिना सामाजिक दूरी बनाए भीड़ जमा हो गई।देवप्रयाग में क्षेत्रीय विधायक विनोद कण्डारी ने स्वयं ही फॉगिंग की। तीन दिवसीय अभियान में विधायक कण्डारी ब्लॉक मुख्यालय हिंडोलाखाल, जामणीखाल, हिसरियाखाल, ललूडीखाल, रौडधार, बगवान सहित कीर्तिनगर व चौरास तक फॉगिंग करेंगे। नगर पंचायत नौगांव में स्थानीय प्रशाशन ने चेकिंग अभियान चला कर रेट लिस्ट की जानकारी जुटाई और ओवर रेटिंग न करने की हिदायत दी। लंबगांव (टिहरी) में भारतीय स्टैट बैंक लंबगांव की शाखा में उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ी। उपभोक्ताओं की भीड़ उमडने का मुख्य कारण जन-धन योजना के पैसों की निकासी, पेंशन, श्रम विभाग से मजदूरों को मिली एक-एक हजार की राशि और उज्जवला गैस कनेक्शन की धनराशि की निकासी बताया जा रहा है। बैंकों में पहुंच रहे लोग सामाजिक दूरी का ध्यान नहीं रख रहे हैं। तीन दिन बाद आज बैंक खुले तो लोगों की लंबी लाइन लग गई। अल्मोड़ा में बैंक के बाहर लंबी लाइन लग गई। इस दौरान लोग सामाजिक दूरी का पालन करते दिखाई दिए। कुछ ऐसा ही नजारा रुद्रपुर में भी बैंक के बाहर दिखाई दिया। लोगों को सैनिटाइज करके ही बैंक में प्रवेश दिया गया।
लॉकडाउन की ढील में रानीखेत का बाजार सुनसान पड़ा रहा। वहीं जसपुर कृषि उत्पादन समिति में वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ऑटोमेटिक सैनिटाइजर गेट लगाया है।हरिद्वार में कोरोना प्रभावितों के लिए बनाए गए राहत शिविर इंकलाब जिंदाबाद के नारों से गूंज रहे हैं। सुबह-शाम योगाभ्यास किया जा रहा है। इस दौरान लोग कोरोना को भगाना है, भारत को जिताना है नारेबाजी करते दिखे। रामनगर के बाजारों में कम रौनक दिखाई दी। इसी तरह रुद्रपुर में भी दुकानें खुली हैं, लेकिन भीड़-भाड़ न के बराबर है।हरिद्वार के जिया पोता गांव में बैंक के बाहर भीड़ पहुंच गई। यहां लोग सामाजिक दूरी का पालन करते नहीं दिखे।उत्तराखंड में विगत आठ अप्रैल से कोई कोरोना पॉजिटिव न मिलने से सरकार के साथ ही यहां की जनता ने भी राहत की सांस ली है। लॉकडाउन के उल्लघंन के मामलों पर कार्रवाई जारी है। अब तक 5539 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।रोज की तरह आज भी लॉकडाउन में मिली छूट के दौरान सड़कों और दुकानों पर कम लोग दिखाई दिए।