रोनाल्डो मदद को आए आगे, दान किया बोनस

दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब अपने देश के एमेच्योर फुटबॉल की मदद को आगे आए हैं। रोनाल्डो और उनके राष्ट्रीय टीम के साथियों ने यूरो 2020 फाइनल्स के लिए क्वालिफाई करने के दौरान मिले बोनस में से आधा एमेच्योर फुटबॉल को दान दे दिया है।
पुर्तगाली फुटबॉल फेडरेशन ने कहा कि यह राशि एक कोष में जाएगी और उम्मीद है कि इससे करीब 39.15 करोड़ रुपये (4.7 मिलियन यूरो) हो जाएंगे। इससे एमेच्योर क्लबों को संकट से उबरने में मदद मिलेगी। फेडरेशन ने पिछले हफ्ते ही पहले से ही निलंबित एमेच्योर सत्र को पूरी तरह से खत्म करने का फैसला किया था। पुर्तगाल गत यूरो चैंपियन है। कोरोना के चलते यूरो को एक साल आगे (2021) खिसका दिया है।
इससे पहले रोनाल्डो अपने फुटबॉल क्लब जुवेंटस को अपने चार महीने की सैलरी, तकरीबन 83.6 करोड़ रुपये (10 मिलियन यूरो) छोड़ दिए हैं। साथ ही उन्होंने पुर्तगाल के तीन अस्पतालों को आईसीयू दान देने के लिए अलावा आठ करोड़ से ज्यादा की राशि भी दे चुके हैं।