कोरोना वायरस से उबरे 53 वर्षीय पैट्रिक मैकेनरो

अमेरिका के पूर्व डेविस कप कप्तान पैट्रिक मैकेनरो ने कहा है कि वह उपचार के बाद कोरोना वायरस के लिए नेगेटिव पाए गए हैं। अमेरिकी डेविस कप टेनिस टीम के इस पूर्व कप्तान को मार्च में परीक्षण में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। पैट्रिक ने कहा, ‘मैं और पत्नी मेलिसा दोनों परीक्षण के बाद कोविड-19 के लिए नेगेटिव पाए गए हैं। हमने दोबारा परीक्षण कराया था।’ पैट्रिक मैकेनरो सात बार के एकल ग्रैंडस्लैम चैंपियन जॉन मैकेनरो के छोटे भाई हैं।