अगले साल भी नहीं हो पाएगा ओलंपिक

कोरोना वायरस के खिलाफ देश की प्रतिक्रिया की आलोचना करने वाले जापान के विशेषज्ञ प्रोफेसर केंटारो इवाता ने कहा कि उन्हें लगता है कि स्थगित ओलंपिक 2021 में भी आयोजित नहीं हो पाएगा। कोबे विश्वविद्यालय में संक्रामक रोगों के प्रोफेसर केंटारो इवाता ने आगे कहा कि जापान अगली गर्मियों तक इस बीमारी को नियंत्रित करने में सक्षम हो सकता है, ये मुझे नहीं लगता कि पृथ्वी पर किसी भी जगह ऐसा संभव होगा।
इसलिए इस संबंध में मैं अगली गर्मियों में ओलंपिक खेलों को आयोजित करने के बारे में बहुत निराशावादी हूं। इवाता ने कहा है कि ओलंपिक हो सकता है, लेकिन बिना दर्शकों और कम प्रतिभागियों के साथ।
जापान और इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने सहमति के साथ टोक्यो ओलंपिक 2020 को एक साल के लिए स्थगित किया गया है। एथलीट और खेल संघों के दबाव के कारण ओलंपिक को कोरोना वायरस की वजह से टाल दिया गया, लेकिन अब सामने आ रहा है कि अगले साल भी ओलंपिक खेलों का आयोजन होना संभव नहीं लगता, क्योंकि कोरोना वायरस का अभी तक कोई वैक्सीन भी नहीं बन पाया है।
इवाता ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि ओलंपिक की मेजबानी के लिए दो परिस्थितियों की जरूरत है, पहला, जापान में कोरोना को नियंत्रित करना और दूसरा हर जगह हर देश में भी इस बीमारी को नियंत्रित करना, क्योंकि आपको एथलीटों और दर्शकों को इसके लिए आमंत्रित करना है।
टोक्यो 2020 गेम्स की प्रवक्ता ने पत्रकारों को पिछले सप्ताह बताया था कि अगले साल आयोजित होने वाले इन खेलों के लिए कोई भी प्लान बी नहीं है। वहीं, एक स्वास्थ्य विशेषज्ञ प्रोफेसर देवी श्रीधर ने कहा था कि कोरोना वायरस की वैक्सीन मिलने से पहले ओलंपिक कराना अवास्तविक है।