मुंबई और पुणे में 18 मई तक बढ़ सकता है लॉकडाउन

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1429 नए मामले सामने आए हैं और 57 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 24,506 हो गई है, जिसमें 18,668 सक्रिय हैं, 5,063 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 775 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, आज आंध्र प्रदेश में 61, राजस्थान में 27, कर्नाटक में 15 और बिहार में दो नए मामले सामने आए हैं।
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में कोरोना प्रसार को देखते हुए मुंबई और पुणे में 18 मई तक लॉकडाउन बढ़ सकता है। ये दोनों शहर कोरोना हॉटस्पॉट बन गए हैं।