घर के दरवाजे पर थूकने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष

घर के दरवाजे पर थूकने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष
Spread the love

उत्तराखंड के ऊधमिसंह नगर जिले के रुद्रपुर में घर के दरवाजे पर थूकने को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों की ओर से चली तलवारों में नौ लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों ने जिला अस्पताल पहुंचकर अपना उपचार कराया। पीड़ित पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर देने की कार्रवाई की जा रही है।

जिला अस्पताल में भर्ती घायल इकरार अहमद निवासी भूतबंगला ने आरोप लगाया कि ने उसका एक पड़ोसी मंगलवार की दोपहर उनके दरवाजे पर थूककर चला गया। उसका कहना था कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पुलिस-प्रशासन ने थूकने पर जुर्माना लगाया है।  उसने जब थूकने का विरोध किया तो पड़ोसी ने गाली-गलौज कर अभ्रदता कर दी। कुछ देर बाद आरोपी अपनी पत्नी, बेटे और  अन्य दो तीन लोगों के साथ उसके घर पहुंचा।

वहां उन्होंने तलवरों से परिजनों पर हमला कर दिया। इधर, अरोपी पड़ोसी ने भी आरोप लगाया कि इकरार अहमद व उसकी पत्नी, बेटे ने थूकने पर उसके साथ मारपीट की। उसके परिजन जब बीच-बचाव करने आए तो उनके ऊपर तलवारों से हमला कर दिया गया।

आरोपी का कहना था कि उसने दरवाजे के बजाय नाली पर थूका था। रंपुरा चौकी इंचार्ज केजी मठपाल ने बताया कि मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत करा दिया था। किसी भी पक्ष की ओर से अभी तहरीर नहीं दी गई है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!