अमेरिका के लिए भारत से ज्यादा साझेदार कोई देश नहीं

अमेरिका में भारतीय राजदूत टीएस संधू ने कहा है कि भारत ने साबित कर दिया है कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान पूरी दुनिया में अमेरिका के लिए भारत से मजबूत कोई साझेदार नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट ने अमेरिका को दिखाया कि उसके लिए भारत से बड़ा साझेदार कोई नहीं है।
टीएस संधू ने रविवार को कहा कि अभी दोनों देश कम से कम तीन वैक्सीन पर साथ काम कर रहे हैं। संधू ने कहा कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) और अमेरिका की सीडीसी और एनआईएच कई सालों से मिलकर काम कर रही हैं।
उन्होंने आगे कहा कि दो-तीन साल पहले दोनों देशों ने रोटावायरस नाम के अन्य वायरस की वैक्सीन भी विकसित की थी। इससे न केवल भारत और अमेरिका, बल्कि कई अन्य देशों को मदद मिली।भारतीय राजनयिक ने कहा कि भारत और अमेरिका सप्लाई चैन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। भारत ने पिछले महीने ही राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आग्रह के बाद मलेरिया की दवा हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन की खेप वहां भेजी थी।