अमेरिका की बुरी स्थिति पर ओबामा नाराज

अमेरिका की बुरी स्थिति पर ओबामा  नाराज
Spread the love

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कोरोना वायरस को लेकर ट्रंप सरकार की जमकर आलोचना की है। ओबामा ने अमेरिकी प्रशासन के रवैये को ‘अराजक आपदा’ करार दिया है। पूर्व राष्ट्रपति ने एक फोन कॉल पर बातचीत में ट्रंप सरकार द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ अपनाए गए तरीकों की तीखी आलोचना की और अमेरिका के नए राष्ट्रपति पद के लिए जो बाइडेन का समर्थन किया।

समाचार चैनल अल जजीरा के मुताबिक, बराक ओबामा ने शुक्रवार को ओबामा अलुम्नाई असोसिएशन के उन 3000 लोगों से बातचीत की, जिन्होंने ओबामा के शासनकाल में काम किया था। इसी मीटिंग में ओबामा ने लोगों से अपील की कि वे राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रैट के संभावित उम्मीदवार जो बाइडेन का साथ दें।

एक प्राइवेट कॉल के 30 मिनट तक लोगों से बात करते हुए ओबामा ने कहा, ‘आने वाला चुनाव हर स्तर पर काफी अहम होने वाला है क्योंकि हम सिर्फ एक व्यक्ति या राजनीतिक पार्टी के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं। हम लंबे समय तक चलने वाले स्वार्थी होने, दूसरों को दुश्मन की तरह देखने, आपस में बंटे होने और अराजक होने के ट्रेंड के खिलाफ लड़ रहे हैं। हम वैश्विक स्तर पर भी यही देख रहे हैं।’

ओबामा ने आगे कहा, ‘यही कारण है कि इस वैश्विक महामारी के खिलाफ हमारा जवाब इतना निराशाजनक और ठंडा है। ‘बाकी सब भाड़ में जाएं’ वाली मानसिकता के साथ यह काफी अराजक आपदा जैसा हो गया है।’ बराक ओबामा ने खुलकर कहा है कि आने वाले चुनाव में वह जो बाइडेन के लिए जमकर प्रचार करने वाले हैं।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!