न्यूयॉर्क में पांच साल के बच्चे की रहस्यमयी मौत

न्यूयॉर्क में पांच साल के बच्चे की रहस्यमयी  मौत
Spread the love

कोरोना वायरस की वजह से दुर्लभ इंफ्लेमेट्री सिंड्रम से पीड़ित हुए पांच वर्ष के बालक की न्यूयॉर्क में मौत हो गई। यह चिंताजनक पहला मामला नहीं है, सात साल के एक बच्चे की भी इसी रहस्यमी बाल रोग से हुई मौत की जांच अभी चल ही रही है। इन लक्षणों को फिलहाल कोविड-19 संबंधित पीडियाट्रिक मल्टी-सिस्टम इंफ्लेमेट्री सिंड्रम नाम दिया गया है।

इन मामलों में कावासाकी रोग और टॉक्सिक शॉक सिंड्रम जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं। इसकी वजह भी कोरोना वायरस को बताया गया है। अब तक ऐसे 73 मामले सामने आए हैं। न्यूयॉर्क सिटी के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 17 अप्रैल से 1 मई के बीच अस्पतालों में कावासाकी रोग और टॉक्सिक शॉक सिंड्रम से पीड़ित 15 बच्चे लाए गए। इनकी उम्र दो से 15 वर्ष थी। पांच में कोविड-19 रोग मिला। 8 बच्चों को ब्लड प्रेशर सपोर्ट व पांच को वेंटिलेटर पर रखा गया। पिछले हफ्ते सात वर्षीय बालक की मौत वालहाला के मारिया फेरेरी बाल चिकित्सालय में हुई थी। यहां के फिजिशियन इन चीफ माइकल ग्विट्ज के अनुसार बच्चे में न्यूरोलॉजिकल समस्याएं भी पैदा हो गई थीं। उन्हाेंने रहस्यमी इंफ्लेमेट्री सिंड्रम को मौत की वजह बताया और कहा कि अधिकतर बच्चों में संक्रमण होने पर भी लक्षण सामने नहीं आते, ऐसे में यह दुर्लभ, लेकिन घातक है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!