मशहूर निवेशक वारेन बफे बोले, हमारे पास नकदी है लेकिन निवेश लायक कंपनी नहीं दिख रही

मशहूर निवेशक वारेन बफे बोले, हमारे पास नकदी है लेकिन निवेश लायक कंपनी नहीं दिख रही
Spread the love

अमेरिकी बिजनेस टायकून और इन्वेस्टर (निवेशक) वारेन बफे ने कहा कि उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे के पास अब भी पर्याप्त नकदी है, लेकिन फिलहाल कोई ऐसी कंपनी नहीं है जो निवेश के लिहाज से आकर्षक हो। 89 साल के अरबपति निवेशक बफेट ने कहा, हमने हाल-फिलहाल कोई निवेश नहीं किया है, क्योंकि अभी कुछ भी निवेश के लायक नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि स्थिति बहुत जल्द बदल सकती है या फिर यह नहीं भी बदल सकती है। मार्च तिमाही के आखिरी में बर्कशायर के पास 13,700 करोड़ (करीब 10 लाख करोड़ रुपए) डॉलर की नकदी थी। बर्कशायर के शेयरहोल्डर इंतजार कर रहे हैं कि बफे कुछ रकम कहीं निवेश करेंगे। कोरोनावायरस के कारण कई स्टॉक में भारी गिरावट आई है।
एसएंडपी 500 फरवरी के रिकॉर्ड स्तर से 35 फीसदी नीचे आ चुका है। इससे पहले जब भी शेयरों में इस तरह की गिरावट आई है बफे ने मौके का फायदा उठाया है और कंपनियों में आंशिक मालिकाना हक खरीदा। 2008 के वित्तीय संकट के दौरान उन्होंने

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!