प्रो. एनके जोशी होंगे कुमाऊं विवि के नए कुलपति

प्रो. एनके जोशी कुमाऊं विवि के नए कुलपति होंगे। प्रो. जोशी कंप्यूटर साइंस के विद्वान हैं। वे वर्तमान में उत्तरांचल यूनिवर्सिटी देहरादून के कुलपति हैं। जानकारी के अनुसार, वे 11 मई को नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति के तौर पर कार्यभार ग्रहण करेंगे।
प्रो. एनके जोशी मूलतः अल्मोड़ा के रहने वाले हैं। उन्होंने नैनीताल के डीएसबी परिसर से 1981 में फिजिक्स से एमएससी की थी। 35 सालों से एजुकेशन फील्ड में एक्टिव प्रो. जोशी बोस्टन एमआईटी के स्टूडेंट रहे हैं। वे उत्तरांचल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर बनने से पहले इसी विश्वविद्यालय में डीन थे।
इसके अलावा वैंकटेश्वर यूनिवर्सिटी में वीसी, अमेरिका की मिशौरी यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट के एचओडी रहने के साथ ही तीर्थांकर महावीर यूनिवर्सिटी और वनस्थली यूनिवर्सिटी में डायरेक्टर रहे हैं। प्रो. जोशी के कई शोधपत्र राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय जनरल में प्रकाशित हो चुके हैं।