जापानी महिला के साथ छेड़छाड़ करने पर तीन गिरफ्तार

ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्रांतर्गत जापानी महिला से अश्लील बातें और छेड़छाड़ करने के आरोपी तीन योगाचार्यों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि बीते रोज जापानी महिला शिकायतकर्ता ने तहरीर देकर बताया था कि वह योगा टीचर ट्रेनिंग स्कूल गली नंबर तीन आम बाग आईडीपीएल ऋषिकेश में योगा का कोर्स कर रही थी और कोर्स कराने वाले तीन योगाचार्य ने उनसे अश्लील बातें की और छेड़छाड़ भी की थी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। कोतवाल ने आरोपियों की पहचान हरिकिशन निवासी ग्राम बानचेड़ी पोस्ट वरपाल जिला अमृतसर पंजाब, चंद्रकांत दाहल निवासी गंगा सूरजपुर कॉलोनी हरिपुर कला थाना रायवाला देहरादून और सोमराज उर्फ सेम निवासी ग्राम चंबा थाना चंबा हिमाचल प्रदेश, तीनों हाल निवासी माधव रेजिडेंसी गली नंबर तीन आम बाग कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश के रूप में कराई है।