आईएनएक्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने दाखिल की चार्जशीट

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चितंबरम के खिलाफ आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की है। सोमवार को विशेष जज अजय कुमार के सामने पासवर्ड से प्रोटेक्टेड ई-चार्जशीट दाखिल की गई है।
जज ने आदेश दिया कि कोर्ट के सामान्य काम करने पर वह हार्डकॉपी भी जमा करें। पिता-पुत्र के अलावा इस मामले में कार्ति के सीए एसएस भास्कररमन का नाम भी चार्जशीट में है। मालूम हो कि आईएनएक्स भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने पिछले साल 21 अगस्त को उन्हें गिरफ्तार किया था। वहीं 16 अक्तूबर को ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें गिरफ्तार किया था।