सामने आए 42 पॉजिटिव केस, कुल संक्रमित 1085

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को प्रदेश में 42 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 1085 हो गई है। इसमें 282 मरीज ठीक हो चुके हैं। सैंपल जांच रिपोर्ट में 1029 निगेटिव मिले हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को प्रदेश के सात जिलों में 42 लोगों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि देहरादून में एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीज ने दम तोड़ा है। मृतक की मौत का कारण कोरोना संक्रमण नहीं पाया गया है।