कोकरनाग में मिला आरपीजी शेल

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के कोकरनाग के हिलर गांव में शुक्रवार को सुरक्षाबलों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। कुछ स्थानीय लोगों ने एक खेत में पड़े रॉकेट से चलने वाला ग्रेनेड (आरपीजी) को देखा। इसके बाद सुरक्षाबलों को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचकर बम निरोधक दस्ते ने उसे निष्क्रिय कर दिया। इससे पहले बुधवार को भी इस इलाके में एक मकान से 24 किलो अवैध विस्फोटक मिला था, और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
बताया जाता है कि कोकरनाग में सीआरपीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम पेट्रोलिंग कर रही थी, इसी दौरान ग्रामीणों की ओर से सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची और उसने इलाके को खाली कराने के साथ ही बम निरोधक दस्ते को बुलाया। बम निरोधक दस्ते ने उसे मौके पर नष्ट कर दिया।
बताया जा रहा है कि जिस सड़क के पास यह रॉकेट रखा गया था, वह दो जिलों को जोड़ती है। सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि बीते दिनों में बड़े आतंकवादियों के मारे जाने से सीमा पार बैठे उनके आकाओं में बेचैनी है। इस इलाके में विस्फोटक मिलते रहते हैं परंतु आरपीजी शेल मिलना एक बड़ी कामयाबी है।