मुंबई के रणजी क्रिकेटर्स ने पेश की मिसा

विनायक भोइर और रॉयस्टन डियास सहित मुंबई के 90 से अधिक रणजी खिलाड़ियों ने सोमवार को रक्तदान किया। इस रक्तदान अभियान का आयोजन जेजे अस्पताल ने किया था। इस रक्तदान अभियान का आयोजन अस्पताल ने विरार में विष्णु वामन ठाकुर चैरिटेबल ट्रस्ट, वीवा कॉलेज और मुंबई क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त साईनाथ स्पोर्ट्स क्लब और अवर्स क्रिकेट क्लब के सहयोग से किया।
एमसीए की शीर्ष परिषद के सदस्य अजिंक्य नाईक के अनुसार 90 से अधिक क्रिकेटरों ने रक्तदान किया। क्रिकेटरों के अलावा विधायक क्षितिज ठाकुर, मुंबई क्रिकेट संघ के पूर्व पदाधिकारी पंकज ठाकुर और नाईक ने भी रक्तदान किया।
पिछले रणजी सत्र में मुंबई टीम के मैनेजर की भी भूमिका निभाने वाले नाईक ने कहा, ‘हम इस मुश्किल समय का सामना कर रहा है जब दुर्भाग्य से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है और उनके लिए खून की कमी है।’ उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ियों ने पूरे राज्य और देश के लिए उदाहरण पेश किया है कि आगे आएं और देश की सेवा करें।’