होम क्वारंटीन बुजुर्ग की संदिग्ध मौत

होम क्वारंटीन किए गए अधेड़ की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी में रखकर सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए है। आवास विकास निवासी नंद थपलियाल (85) और उनकी पत्नी रामेश्वरी देवी लॉकडाउन से पहले दिल्ली गए थे।
एक जून को दोनों दिल्ली से रुद्रपुर पहुंचे। दोनों को डॉक्टर ने जांच के बाद होम क्वारंटीन कर दिया था। सोमवार की देर शाम नंद थपलियाल ने परिजनों को घबराहट होने व हल्का बुखार होने की बात कही थी।इसके बाद देर रात उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही आवास विकास चौकी पुलिस इंचार्ज धीरज वर्मा पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दी। स्वास्थ्य कर्मियों ने कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिए हैं।