कुपवाड़ा में आतंक फैलाने की साजिश का भंडाफोड़

उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के नजदीक जगंल में सुरक्षाबलों ने हथियारों का जखीरा बरामद कर आतंकवाद फैलाने व हथियारों की तस्करी की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। इस जखीरे में बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद शामिल है। पुलिस ने केरन थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को पुख्ता जानकारी मिली थी कि इस इलाके में आतंकी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे हैं। सूचना के आधार पर कुपवाड़ा पुलिस और सेना की 6-आरआर की संयुक्त टीम ने केरन गांव के पास नियंत्रण रेखा से लगते जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इसी दौरान एक ठिकाने से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ। इस संबंध में सोमवार को केरन थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।