प्रदेश में 800 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामलों के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में तेजी आई है। बीते दस दिनों में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सक्रिय मामलों से अधिक हो गई है। प्रदेश की रिकवरी दर 51.79 प्रतिशत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की बुधवार 2 बजे की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 808 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि 730 मामले सक्रिय हैं। 31 मई को प्रदेश में 102 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया था और एक्टिव केस की संख्या 692 थी। वहीं, अब रिकवरी दर में सुधार होने से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या एक्टिव केस से अधिक है। कोरोना से जंग में स्वास्थ्य विभाग के लिए यह नतीजे थोड़ी राहत देने वाले हैं।
अपर सचिव युगल किशोर पंत ने बताया कि केंद्र की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों को डिस्चॉर्ज करने के लिए नई गाइडलाइन जारी की गई है। जिसमें संक्रमित मरीज को 10 दिन निगरानी में रखा जाएगा। सात दिन के बाद यदि मरीज में कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई देते हैं तो उसे अस्पताल से घर भेजा जाएगा। प्रदेश में रिकवरी दर 51 प्रतिशत पहुंच गई है।