49 दुर्गम गांवों में जल्द बजेगी सेटेलाइट फोन की घंटी

उत्तराखंड के धारचूला मुनस्यारी के दूरस्थ गांवों के ग्रामीणों की संचार से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए राहत भरी खबर आई है। एसडीआरएफ के आईजी संजय गुंज्याल ने आपदा प्रभावित व संचार विहीन दुर्गम गांवों का प्रस्ताव शासन को भेजा था।
सरकार की स्वीकृति मिलने पर एसडीआरएफ के एएसआई प्रमोद कुमार एएसआई जयदेव नेगी सीमांत के संचार विहीन 49 गांवों के लिए जीएसपीएस (ग्लोबल सेटेलाइट फोन सर्विस) सेटेलाइट फोन सेट वितरित करने के लिए धारचूला पहुंच गए हैं।