49 दुर्गम गांवों में जल्द बजेगी सेटेलाइट फोन की घंटी

49 दुर्गम गांवों में जल्द बजेगी सेटेलाइट फोन की घंटी
Spread the love

उत्तराखंड के धारचूला मुनस्यारी के दूरस्थ गांवों के ग्रामीणों की संचार से जुड़ी समस्या के समाधान के लिए राहत भरी खबर आई है। एसडीआरएफ के आईजी संजय गुंज्याल ने आपदा प्रभावित व संचार विहीन दुर्गम गांवों का प्रस्ताव शासन को भेजा था।

सरकार की स्वीकृति मिलने पर एसडीआरएफ के एएसआई प्रमोद कुमार एएसआई जयदेव नेगी सीमांत के संचार विहीन 49 गांवों के लिए जीएसपीएस (ग्लोबल सेटेलाइट फोन सर्विस) सेटेलाइट फोन सेट वितरित करने के लिए धारचूला पहुंच गए हैं।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!