आईएसआई ने पंजाब को घाटी में आतंक ट्रांजिस्ट केंद्र बनाया

आईएसआई ने पंजाब को घाटी में आतंक ट्रांजिस्ट केंद्र बनाया
Spread the love

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी पंजाब को अपना ट्रांजिस्ट केंद्र बनाकर चलने लगी है। पंजाब के रास्ते ही घाटी में हथियारों की खेप और पैसा पहुंचाया जा रहा है। लगातार हो रहे खुलासों से केंद्रीय एजेंसियों ने पंजाब सरकार को आगाह कर रखा है। वीरवार को गिरफ्तार लश्कर के आतंकवादियों से फिर एक बार साबित हो गया है कि पंजाब-पाक सीमा से हथियारों की तस्करी हो रही है। इससे पहले 25 अप्रैल को पंजाब पुलिस ने हिलाल अहमद वागे को गिरफ्तार किया था जो अमृतसर से ‘ड्रग मनी‘ लेने आया था।

हिलाल भी पैसे ले जाने के लिए ट्रक का ही इस्तेमाल कर रहा था। इससे पहले पंजाब में ड्रोन के जरिए हथियारों की खेप पहुंचाई गई थी, जिसके पीछे आतंकवादी संगठन जैश के अलावा खालिस्तानी आतंकवादियों का हाथ भी था। पिछले साल सितंबर में पंजाब में हथियारों की खेप पकड़ने के बाद सामने आया था कि पाकिस्तान की तरफ से 10 बार ड्रोन पंजाब में भेजे गए लेकिन कम ऊंचाई पर उड़ने की वजह से इसकी जानकारी नहीं मिल सकी। इन ड्रोन के साथ हथियारों का जखीरा पंजाब में उतारा गया।

पुलिस को इस जखीरे के साथ पांच सैटेलाइट फोन भी मिले थे। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन फोन का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में होना था, जहां काफी समय तक इंटरनेट सेवा बंद रही थी। वहीं पंजाब में लगातार इन दिनों जो हेरोइन बरामद की जा रही है, उसे फिरोजपुर के ममदोट इलाके से भारत सीमा में भेजा गया है। इस घटना के बाद फिर से फिरोजपुर की सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!