मोहल्ले में घूमने से मना करना पड़ा भारी

मोहल्ले में चक्कर लगाने से रोकने पर कुछ युवकों ने वार्ड नंबर 28 में पड़ते कोटली रोड के हनुमान मंदिर के पास वाले क्षेत्र में बुधवार आधी रात के बाद लोगों के घरों में पथराव कर दिया। आरोपियों ने लोगों के घरों में घुसकर तोड़-फोड़ की। एक धर्मशाला व सैलून भी तोड़ दिया। इस घटनाक्रम में आसपास लगे पावरकॉम के बिजली मीटर बॉक्स भी क्षतिग्रस्त हो गए।
लोगों के अनुसार, बदमाश तलवारें, कापे व अन्य हथियारों के साथ आए थे। साथ ही शराब की बोतलों में तेजाब भी भरकर लाए थे। इन उपद्रवियों ने आते ही घरों में बोतलें और पत्थर फेंकने शुरू कर दिया और दरवाजों पर तलवारों व अन्य हथियारों से वार किए।