मरीज को रेफर करने पर भड़के परिजन

मलिहाबाद के सीएचसी में इलाज कराने आए एक मरीज की गंभीर हालात को देखते हुए डयूटी पर तैनात डॉक्टर ने उसे रेफर कर दिया तो उसके साथ मौजूद तीमारदार नाराज हो गए। उन्होंने डॉक्टर पर सीएचसी में ही इलाज करने का दबाव बनाया। डॉक्टर ने मरीज की गम्भीर हालत का हवाला देकर इलाज करने से मना किया तो मारपीट शुरू कर दी और सीएचसी में तोड़फोड़ भी की।
नाराज डॉक्टर व स्टाफ ने काम करने से मना कर दिया। जानकारी होने पर सीएचसी पहुंचे अधीक्षक अवधेश कुमार ने स्टाफ को समझाया और आरोपी तीमारदारों के विरुद्ध मारपीट करने व सरकारी कार्य मे बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी सियाराम वर्मा ने बताया कि सीएचसी मलिहाबाद पर मंगलवार रात सरांवा निवासी कल्लू को उसके परिजन गंभीर हालत में लेकर पहुंचे जहां पर उसका इलाज संभव नहीं था। इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात मेडिकल ऑफिसर जितेंद्र वर्मा ने ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक, मरीज को पेशाब में खून आ रहा था। जिसका इलाज पहले से ही कहीं दूसरी जगह पर चल रहा था। मरीज की हालत गम्भीर थी जिसको देखते हुए उसे ट्रॉमा रेफर किया था।