इस दवा को खाने से ठीक हो रहे हैं कोरोना मरीज

त्तर प्रदेश के इटावा स्थित सैफई चिकित्सा विश्वविद्यालय की ओर से तैयार की गई आयुर्वेदिक दवा राज निर्वाण बटी (आरएनबी) करोना के मरीजों में असरदार साबित हो रही है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कोविड मरीजों के लिए राजनिर्वाण बटी को बनाने की हरी झंडी दी है। जिसके बाद कोरोना मरीजों के लिए इस दवा का निर्माण शुरू हो गया है।
एलोपैथ और आयुर्वेद के घटक से तैयार इस एलोवैदिक बटी का कोरोना के गंभीर मरीजों पर प्रयोग सफल रहा है। चिकित्सा विवि के कुलपति कुलपति प्रो. राजकुमार ने बताया कि पहले चरण में कोविड-19 अस्पतालों के लिए यह दवा बनाई जा रही है। बाजार में इसकी उपलब्धता अगले चरण में हो सकेगी।
कुलपति प्रोफेसर राजकुमार ने बताया कि उन्होंने ऋषिकेश के आयुर्वेदाचार्य योगीराज निर्वाण देव के साथ मिलकर शोध करके राजनिर्वाण बटी तैयार की है। आयुर्वेद के 12 और एलोपैथ के 1 घटक को मिलाकर पहले काढ़ा तैयार किया गया। सकारात्मक परिणाम आने के बाद इसे बटी के रूप में बनाया गया। इसका कोरोना संक्रमित 40 गंभीर मरीजों पर परीक्षण किया गया। जो पूरी तरह से सफल रहा।