उत्तराखंड में चीन के खिलाफ भरी हुंकार

उत्तराखंड के लोगों ने लद्दाख क्षेत्र में एलएसी पर चीन सेना के साथ तनातनी और मुठभेड़ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चाइना निर्मित सामान जलाकर विरोध जताया।
बागेश्वर के व्यापारियों ने चीन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चीन का पुतला आग के हवाले किया। नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश सोनी के नेतृत्व में एसबीआई तिराहे पर एकत्र व्यापारियों ने चीन के धोखेबाज देश की संज्ञा देते हुए कहा कि चीन के सामान का बहिष्कार कर उसे सबक सिखाया जा सकता है। इससे चीन की अर्थव्यवस्था पर असर पड़ेगा।