दून अस्पताल पहुंची राज्यपाल

बृहस्पतिवार को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजकीय दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल का दौरा किया। इस दौरान वह दून अस्पताल के नए ओपीडी ब्लॉक में गईं और वीडियो कांफ्रेंस के जरिए आईसीयू में भर्ती कोरोना मरीजों से बात की। उनका हालचाल जाना और अस्पताल में मिली रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान महामहिम राज्यपाल कोरोना ड्यूटी में लगे कर्मचारियों से भी मिलीं। उन्होंने उच्च अधिकारियों को आदेश दिए कि कोरोना ड्यूटी में लगे कर्मियों के घर के सदस्यों के सामने आ रही समस्याओं को उक्त विभाग के अधिकारियों से बात करके हल करावाया जाए। राज्यपाल के दौरे को लेकर देर रात तक चिकित्सा अधिकारियों का निरीक्षण और बैठकों का दौर चलता रहा।