Corona : दुनियाभर में 85 लाख से ज्यादा संक्रमित

दुनियाभर के लोग कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, पूरी दुनिया में कोरोना से 85 लाख 78 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मरने वालों की संख्या चार लाख 56 हजार के पार पहुंच गई है जबकि 45 लाख 30 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, दुनियाभर में सबसे ज्याद प्रभावित देश अमेरिका में कोरोना से एक लाख 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 22 लाख 63 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं।