भारत-चीन सीमा विवाद से अवगत हैं ट्रंप

व्हाइट हाउस ने भारत और चीन सीमा विवाद पर बयान देते हुए कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पूर्वी लद्दाख में भारतीय एवं चीनी बलों के बीच हुई झड़प से अवगत हैं और दोनों देशों के बीच मध्यस्थता को लेकर उनकी फिलहाल कोई औपचारिक योजना नहीं है।व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैली मेकनैनी ने सीमा पर हुई झड़प के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर भारतीय एवं चीनी बलों के बीच हालात पर नजर रख रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि हमने भारतीय सेना का बयान देखा है कि झड़प में 20 भारतीय जवानों ने जान गंवाई है और हम इसे लेकर गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल भारत और चीन के बीच मध्यस्थता की कोई औपचारिक योजना नहीं है। मेकनैनी ने कहा कि मैं केवल यह बताना चाहती हूं कि इस साल दो जून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-चीन सीमा पर स्थिति को लेकर बातचीत की थी।