चीनी सैनिकों ने बर्बर हमले से पहले गलवां की धाराएं रोकीं

चीनी सैनिकों ने बर्बर हमले से पहले गलवां की धाराएं रोकीं
Spread the love

भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख की गलवां घाटी में हुई हिंसक झड़प के मामले में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। इस खूनी झड़प में चीन की सेना ने क्रूरता का परिचय दिया, जबकि भारतीय जवानों ने उनका डटकर सामना किया।

जानकारी के अनुसार चीन की सेना ने धोखेबाजी की, उसने बड़ी ही बर्बरता के साथ भारतीय सेना के जवानों को घेरकर उन पर कीलें लगी लोहे की रॉड और बेंत में लपेटे गए नुकीले तारों से हमला किया।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!