चीनी सैनिकों ने बर्बर हमले से पहले गलवां की धाराएं रोकीं

भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख की गलवां घाटी में हुई हिंसक झड़प के मामले में कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। इस खूनी झड़प में चीन की सेना ने क्रूरता का परिचय दिया, जबकि भारतीय जवानों ने उनका डटकर सामना किया।
जानकारी के अनुसार चीन की सेना ने धोखेबाजी की, उसने बड़ी ही बर्बरता के साथ भारतीय सेना के जवानों को घेरकर उन पर कीलें लगी लोहे की रॉड और बेंत में लपेटे गए नुकीले तारों से हमला किया।