कोरोना वायरस की बढ़ोतरी में रिकॉर्ड गिरावट

देश में कोरोना वायरस की बढ़ोतरी की रफ्तार अब धीमी पड़ रही है। वायरस की वृद्धि दर में रिकॉर्ड 21 फीसदी गिरावट का दावा दो दिन से चल रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मार्च के दूसरे सप्ताह में कोरोना वायरस के मामले तेजी से सामने आ रहे थे। लॉकडाउन से ठीक दो दिन पहले तक संक्रमण की वृद्घि दर 24 फीसदी से भी ज्यादा थी। लेकिन अब इसमें 21 फीसदी की गिरावट आ चुकी है, जो संक्रमण के फैलाव के लिहाज से एक बड़ी कामयाबी बताई जा रही है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को ‘अमर उजाला’ को बताया कि बैठक में शुरुआत से लेकर अब तक के हालात को लेकर एक प्रस्तुति दी गई, जिसमें वायरस की वृद्घि दर लगातार घटने पर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि 25 मार्च को देश में लॉकडाउन लागू हुआ। इसका असर करीब दो सप्ताह बाद तब दिखाई दिया, जब 14 अप्रैल को संक्रमण की वृद्घि दर 13 फीसदी के आसपास देखने को मिली।
इसके बाद राज्यों के साथ मिलकर प्रयासों को बढ़ाया गया तो लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होते-होते यह वृद्घि दर 6.1, 17 मई तक 5.3, 31 मई तक 4.7 और जून के पहले और दूसरे सप्ताह को मिलाकर यह 3.8 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं, एक अन्य अधिकारी बताते हैं कि संक्रमण की वृद्घि दर में लगातार गिरावट न सिर्फ लॉकडाउन और सरकार के अब तक के प्रयासों को बेहतर साबित करती है, बल्कि यह भी इशारा कर रही है कि हम वायरस को भौगोलिक स्तर पर नियंत्रित करने में काफी सफल हुए हैं। इस अदृश्य शत्रु को इतने दिनों तक रोके रखना ही एक बड़ी कामयाबी है।