देहरादून से दिल्ली का हवाई सफर अब सस्ता

अगर आपको परिवहन निगम की वाल्वो से दून-नई दिल्ली जाना है तो आपको हवाई जहाज से अधिक किराया देना होगा। वाल्वो किराया 762 से बढ़कर 2286 रुपये हो गया है। जबकि जौलीग्रांट से हवाई जहाज में नई दिल्ली जाने के लिए यात्री को इस समय 2037 रुपये देने पड़ रहे हैं।
इसके अलावा साधारण बस में देहरादून से बागेश्वर जाने के लिए 598 के बजाय 1196 रुपये देने होंगे। देहरादून से हल्द्वानी के लिए वॉल्वो में 1113 के बजाय 3039 रुपये किराया देना होगा। परिवहन निगम महाप्रबंधक दीपक जैन का कहना है कि फिलहाल कैबिनेट फैसले के आदेश की प्रति नहीं आई है।
हालांकि, साधारण बसों के किराए में दोगुना और वाल्वो के किराये में तीन गुना वृद्धि की जानकारी मिली है। आदेश मिलने पर किराये की नई दरों के साथ बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।