पाकिस्तान: रेल मंत्री, स्पीकर,सांसद कोरोना संक्रमित

पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी कोरोनावायरस से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यहां अब तक 1.60 लाख से ज्यादा संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि तीन हजार से ज्यादा मौतें हुई है। सिर्फ यही नहीं पाकिस्तान की संसद में भी कोरोना ने प्रवेश कर लिया है। सत्ताधारी पार्टी से लेकर विपक्ष तक के कई नेता, मंत्री कोरोना से संक्रमित हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में करीब 100 से ज्यादा सांसद-विधायक संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना से संक्रमित होने वाले हाईप्रोफाइल नेताओं में दो पूर्व प्रधानमंत्री- युसूफ रजा गिलानी और शाहिद खाकन अब्बासी भी हैं।इनके अलावा रेल मंत्री शेख रशीद, स्पीकर असद कैसर, संसद में विपक्ष के नेता और नवाज शरीफ के भाई शाहबाज शरीफ और गृह राज्य मंत्री शहरयार खान अफरीदी भी शामिल हैं। बता दें कि शाहबाज शरीफ पंजाब के मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं।