बिजली विभाग के डेटाबेस सेंटर पर साइबर हमला

कश्मीर में पीडीडी के डेटाबेस सेंटर पर पहला साइबर हमला हुआ है। इससे पीडीडी के उपभोक्ताओं, कॉल सेंटर, बिजली प्रोजेक्टों से संबंधित तमाम जानकारी हैक की गई है। सूत्रों ने बताया कि घाटी में पावर डेवलपमेंट डिपार्टमेंट (पीडीडी) के डेटाबेस सर्वर पर साइबर हमले से कई महत्वपूर्ण काम रुक गए हैं। लद्दाख में तनाव के बीच चीन की ओर से डाटा हैक किए जाने की आशंका को भी केंद्र बिंदु में रखकर जांच की जा रही है।
पीडीडी आईटी विभाग के अधिकारी के अनुसार बुधवार को सुबह 4 बजे के आसपास साइबर हमला हुआ और जल्द ही साइबर पुलिस मौके पर पहुंच गई। साइबर पुलिस एफआईआर दर्ज कर तथ्यों को खंगाल रही है। सूत्र ने बताया कि डेटाबेस सर्वर पर साइबर हमले की वजह से अब किसी भी ग्राहक के विवरण, प्रिंट बिल और डेटा को सत्यापित नहीं किया जा रहा है। बिलिंग काफी हद तक प्रभावित हुई है। कार्यकारी इंजीनियर नील कमल सिंह ने साइबर हमले की पुष्टि की है।