आमी नदी का जलस्तर बढ़ने से किसानों में हड़कंप

आमी नदी का जलस्तर बढ़ने से किसानों में हड़कंप
Spread the love

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सहजनवा ब्लॉक के दक्षिणाचल में स्थित आमी नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामिणों द्वारा हाल में कराई गई धान की रोपाई की फसल डूब गई है। कुवावल गांव चारों तरफ पानी से घिर गया है, हरपुर- भीटी मुख्य मार्ग सड़क के दोनों किनारे आमी नदी का पानी लग चुका है।बता दें कि आमी नदी खुदवा नाला होते हुए हरपुर बुदहट थाने के सीमा पर स्थित कुवावल पुल होते हुए गीडा की तरफ निकलती है। हर साल बरसात के समय आमी नदी अपना रौद्र रूप दिखाती है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!