आमी नदी का जलस्तर बढ़ने से किसानों में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के सहजनवा ब्लॉक के दक्षिणाचल में स्थित आमी नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामिणों द्वारा हाल में कराई गई धान की रोपाई की फसल डूब गई है। कुवावल गांव चारों तरफ पानी से घिर गया है, हरपुर- भीटी मुख्य मार्ग सड़क के दोनों किनारे आमी नदी का पानी लग चुका है।बता दें कि आमी नदी खुदवा नाला होते हुए हरपुर बुदहट थाने के सीमा पर स्थित कुवावल पुल होते हुए गीडा की तरफ निकलती है। हर साल बरसात के समय आमी नदी अपना रौद्र रूप दिखाती है।