बाबा रामदेव की दवा पर फैसला आज

पतंजलि की कोरोनिल दवा पर आज फैसला हो सकता है। केंद्रीय आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन मिलने के बाद आयुर्वेद ड्रग्स लाइसेंस अथॉरिटी की एक्सपर्ट कमेटी मामले का परीक्षण करेगी।
जिसके बाद प्रदेश के आयुष विभाग की ओर से निर्णय लिया जाएगा। माना जा रहा है कि दवा को इम्यूनिटी बूस्टर के तौर पर बेचने की अनुमति मिल सकती है।पतंजलि योगपीठ की दिव्य फार्मेसी की ओर से कोरोना की दवा बनाने का दावा किया गया था। इस पर आयुष विभाग के आयुर्वेद ड्रग्स लाइसेंस अथॉरिटी की ओर से पतंजलि को नोटिस भेजा गया था।नोटिस में पतंजलि अपने दावे से पलट गई। पतंजलि ने जवाब में कहा कि कोरोना की कोई दवा नहीं बनाई और न ही कभी कोरोना की बताकर प्रचार-प्रसार किया गया।