सोपोर आतंकी हमले पर क्या बोली पुलिस?

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में हुए आतंकी हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया। तीन जवान घायल हुए हैं। एक नागरिक की भी मौत हो गई है। वहीं मृतक के परिजनों की ओर से लगाए एक आरोप पर आईजी(कश्मीर जोन) विजय कुमार ने कहा कि सुरक्षाबलों पर हमले के दौरान आतंकियों की ओर से की गई फायरिंग में नागरिक मारा गया है। परिवार द्वारा लगाए जा रहे आरोप निराधार हैं। साथ ही ऐसी अफवाह फैलाने वालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि पिछले छह महीनों में कश्मीर में 118 आतंकवादी मारे गए हैं। जिसमें से 57 हिजबुल के हैं। इस अवधि में रियाज नायकू समेत कई शीर्ष कमांडरों को मार गिराया गया है। अब हमारा लक्ष्य जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों का सफाया करना है। कई शीर्ष आतंकी हमारी सूची में शामिल हैं। लश्कर के भी कई आतंकी निशाने पर हैं। आतंकी संगठनों शामिल होने वालों की संख्या में कमी आई है। जोकि कश्मीर घाटी के लिए अच्छा संकेत है।