जम्मू-कश्मीर में सरकार ने अनलॉक-1 को बढ़ाया

जम्मू-कश्मीर में सरकार ने अनलॉक-1 को बढ़ाया
Spread the love

देशभर में एक जुलाई से शुरू हो रहे अनलॉक-2 के बीच जम्मू-कश्मीर में फिलहाल तीन जुलाई तक धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। बिना पास के राज्य में प्रवेश पर अब भी रोक रहेगी। मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रह्मण्यम की ओर से अनलॉक-1 के तीन जुलाई तक प्रभावी रहने का आदेश मंगलवार को जारी किया गया। उप राज्यपाल प्रशासन की ओर से जल्द ही अनलॉक-2 के लिए नई एसओपी जारी की जाएगी।

केंद्र शासित प्रदेश में फिलहाल सभी धार्मिक स्थल-मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च बंद रहेंगे। स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, कोचिंग संस्थान भी बंद रहेंगे। सिनेमा हाल, जिम, स्वीमिंग पूल, बार आदि भी नहीं खुलेंगे। सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल, शैक्षिक, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों पर रोक पहले की ही तरह रहेगी। रात आठ से सुबह पांच बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा। इससे पहले सात जून को अनलॉक-1 के लिए एसओपी जारी की गई थी। इसके तहत होटल-मॉल खोल दिए गए और सार्वजनिक परिवहन भी शुरू किया गया।

 

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!