National Doctors Day 2020

कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में डॉक्टर फ्रंट लाइन वारियर्स की तरह लड़ रहे हैं। अपनी जान की परवाह किए बिना संक्रमित मरीजों को नई जिंदगी दे रहे हैं। घर-परिवार से दूर रहकर अपनी ड्यूटी तन्मयता से निभा रहे हैं। कोविड मरीजों के ऑपरेशन से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।
इलाज के अलावा मेडिटेशन, योगा, गायन, काउंसलिंग से भी मरीजों का मनोबल बढ़ाया जा रहा है। मरीजों को घर जैसा माहौल दिया जा रहा है। यहां तक कि मरीज खुश रहे, इसके लिए उनके जन्मदिन पर केक काटकर शुभकामनाएं भी दी जा रही हैं। आज डॉक्टर दिवस पर कोरोना वारियर्स को शत शत प्रणाम।