Coronavirus in Uttarakhand

उत्तराखंड के इस शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए शनिवार सुबह 10 बजे से 12 जुलाई रात 12 बजे तक तक संपूर्ण लॉकडाउन रहेगा।
स्वास्थ्य कर्मी समेत 68 नए पॉजिटिव मिले, 3373 पहुंची संक्रमित मरीजों की संख्यादो दिन में काशीपुर में 34 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद काशीपुर में 11 व 12 जुलाई का लॉकडाउन तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। एक शादी समारोह में शामिल लगभग 100 से अधिक लोगों पर कोरोना का खतरा लगातार मंडरा रहा था।समारोह में शामिल लोगों के सैंपल बीते 08 जुलाई को भेजे गए थे। जिसमें से शुक्रवार को कुल 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी।