सिगरेट पीकर स्टोक्स ने जिताया था इंग्लैंड को विश्व कप

सिगरेट पीकर स्टोक्स ने जिताया था इंग्लैंड को विश्व कप
Spread the love

2019 में आज ही के दिन इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को हराकर अपना पहला विश्व कप जीता था। लॉर्ड्स में खेला गया सांस रोक देने वाला यह फाइनल पहले तो टाई पर छूटा फिर सुपरओवर में भी कोई फैसला नहीं निकल पाया, अंतत: कांटे के इस मुकाबले में आईसीसी के एक अजीबोगरीब नियम की वजह से इंग्लैंड को विश्व विजेता घोषित किया गया। अब मैच से जुड़ा एक नया पहलू सामने आया है।

विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। सुपरओवर से पहले बेन स्टोक्स ने बाथरूम में जाकर सिगरेट पी थी।  इंग्लैंड की विश्व कप जीत से संबंधित एक किताब में बताया गया है कि स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में सुपर ओवर से पहले खुद को तनावमुक्त करने के लिए ‘सिगरेट ब्रेक’ लिया था।

इंग्लैंड की ऐतिहासिक उपलब्धि के एक साल पूरे होने पर एक किताब ‘मॉर्गन मेन: द इनसाइड स्टोरी ऑफ इंग्लैंड राइज ऑफ क्रिकेट वर्ल्ड कप ह्यूमिलीऐशन टु ग्लोरी’ में खुलासा किया गया है कि लॉर्ड्स में उस दिन बेन स्टोक्स काफी दबाव में थे।  यह किताब निक हॉल्ट और स्टीव जेम्स ने लिखी है। इस किताब के अनुसार, सुपर ओवर से पहले 27,000 हजार दर्शकों से भरे स्टेडियम में हर तरफ लगी कैमरों की नजर के बीच एकांत जगह ढूंढना मुश्किल थी।

किताब में कहा है, बेन स्टोक्स कई बार लॉर्ड्स में खेल चुके थे और इसके चप्पे-चप्पे से वाकिफ थे। जब इयान मोर्गन इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में तनाव कम करने की कोशिश कर रहे थे और रणनीति तैयार करने में लगे थे तब स्टोक्स ने शांति के कुछ पल पाने के लिए नया तरीका निकाला। बेन स्टोक्स धूल और पसीने से लथपथ थे। उन्होंने तनाव भरे क्षणों में दो घंटे 27 मिनट तक बल्लेबाजी की थी। सुपर ओवर से पहले वो इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में गए और नहाने के लिए बाथरूम चले गए। वहां स्टोक्स ने सिगरेट जलाई और कुछ मिनट शांति से बिताए।

बात दें कि बेन स्टोक्स को उनकी नाबाद 84 रन की पारी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया था। उन्होंने सुपर ओवर में भी आठ रन बनाए थे, जिससे इंग्लैंड यादगार जीत दर्ज करने में सफल रहा।

 

 

 

 

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!