उपराज्यपाल ने स्कूल शिक्षा विभाग की 15 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का किया ई-उद्घाटन

उपराज्यपाल गिरीश चंद्र मुर्मू ने सोमवार को स्कूल शिक्षा विभाग की 15 महत्वपूर्ण परियोजनाओं का ई-उद्घाटन किया। 14.7 करोड़ रुपये की परियोजनाओं में किश्तवाड़ के पाद्दर अथोली में 100 बेड का गर्ल्स हॉस्टल, राजोरी के पलंगर में 100 बेड के गर्ल्स हॉस्टल सहित अन्य परियोजनाएं शामिल हैं।
उपराज्यपाल ने शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक विकास करने के साथ शिक्षा में सुधार के प्रयासों में भी तेजी लाने को कहा। दूर दराज के क्षेत्रों में शिक्षा से जुड़े बिनयादी ढांचे के विकास को प्राथमिकता देने के साथ महिला साक्षरता दर बढ़ाने पर जोर दिया उपराज्यपाल ने सरकारी स्कूलों में सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए संसाधनों का उपयोग करने को कहा। इस दौरान केवल कुमार शर्मा उपराज्यपाल के सलाहकार, बीवीआर सुब्रह्मण्यम मुख्य सचिव, डॉ. असगर हसन सामून प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग, निदेशक स्कूल शिक्षा अनुराधा गुप्ता और मोहम्मद यूनिस मलिक सहित अन्य लोग वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।