कुरैशी ने इस्लामाबाद के कश्मीर हाइवे का नाम बदलने का किया एलान

कुरैशी ने इस्लामाबाद के कश्मीर हाइवे का नाम बदलने का किया एलान
Spread the love

पांच अगस्त भारत के लिए ऐतिहासिक दिन के रूप में दर्ज हो गया है। पिछले साल पांच अगस्त को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की घोषणा की थी और इस साल भी पांच अगस्त को एक ऐतिहासिक कार्य होने जा रहा है। राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमिपूजन का कार्यक्रम पांच ्अगस्त को ही रखा गया है।

लेकिन यही पांच अगस्त का दिन पाकिस्तान को खटकने लगा है। पांच अगस्त को जम्मू और कश्मीर से अनुच्छेद 370 के खात्मे के एक साल पूरे होने के विरोध में पाकिस्तान वैश्विक स्तर पर मातम मनाने की तैयारी कर रहा है। वहां की सेना और खुफिया एजेंसी आईएसआई ने इसके लिए कई पन्नों का कार्यक्रम जारी किया है। इस बीच पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने इस्लामाबाद में कथित कश्मीर हाइवे का नाम बदलकर श्रीनगर हाइवे करने का एलान कर दिया है।
कुरेशी यहीं नहीं रुके उन्होंने दिन में ही ख्वाब देखते हुए कहा कि उनकी मंजिल श्रीनगर है और यह हाइवे एक दिन उन्हें श्रीनगर तक लेकर जाएगी। पाक विदेश मंत्री ने कहा कि पांच अगस्त को देश में काला दिवस मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को पाकिस्तान पूरे साल मनाने की तैयारी कर रहा है।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!