दुनिया में संक्रमित 1.75 करोड़ के पार

दुनिया में संक्रमित 1.75 करोड़ के पार
Spread the love

दुनिया में 1.75 करोड़ से ज्यादा लोगों के संक्रमित होने और 6.77 से अधिक मौतों के बीच अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के पूर्व में उम्मीदवार रहे हरमन केन की कोरोना वायरस से मौत की खबर आई है। केन वह शख्स थे, जिन्होंने कोविड-19 के खतरे को न तो कभी गंभीरता से लिया और न ही मास्क लगाने या सामाजिक दूरी के सुरक्षात्मक उपायों का पालन किया।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के निकटतम सहयोगी हरमन केन की कोरोना से मौत की पुष्टि उनके ट्विटर अकाउंट और उनकी वेबसाइट पोस्ट से हुई। वेबसाइट के संपादक डेन केलाबेरी ने लिखा- हमारे बॉस, हमारे दोस्त और हममें से बहुतों के लिए पिता समान शख्स का निधन हो गया है।

74 वर्षीय हरमन कैंसर के पुराने इतिहास के चलते पहले ही जोखिम वाले समूह में शामिल थे, लेकिन उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर हर तरह से सुरक्षात्मक उपायों को लगातार दरकिनार किया। जून के अंत में ओक्लाहोमा स्थित तुलसा में ट्रंप के साथ विवादास्पद रैली में उन्होंने बिना मास्क पहने ही शिरकत की और कई लोगों के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की। उनकी मौत ने अमेरिका में मास्क और सामाजिक दूरी को नकारने वालों पर कई सवाल उठाए हैं। ट्रंप ने उन्हें एक खास इनसान, देशभक्त और महान दोस्त कहा।

 

Admin

Admin

9909969099
Right Click Disabled!