गंगा स्नान के लिए हरिद्वार पहुंचे अमर सिंह

पिछले साल हरिद्वार पहुंचे अमर सिंह ने मोदी सरकार की ओर से सवर्णों को आरक्षण दिए जाने के मामले में उठ रहे सवालों को लेकर बड़ी बात कही थी। संसद में सपा सांसद रामगोपाल यादव की टिप्पणी पर अमर सिंह ने कहा था कि मुलायम सिंह यादव के परिवार में तीन बहू सवर्ण परिवारों की हैं। जब उन्हें सवर्णों की बेटियों को अपनी बहू बनाने में परेशानी नहीं है तो फिर सवर्णों को आरक्षण देने पर इतनी नफरत क्यो हैं।
उन्होंने कहा था कि सपा बसपा का गठबंधन मौकापरस्त राजनीति का बड़ा उदाहरण है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने पिता की कुर्बानियों और संघर्ष को तिलांजलि देकर गठबंधन किया है। वह पिछले साल मकर संक्रांति पर गंगा स्थान के लिए हरिद्वार पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अमर उजाला से कई मुद्दों पर बात की थी।